श्याम प्रेमी तू खाटू ले चल लूँ मेरे सांवरे की खबर Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
श्याम प्रेमी तू खाटू ले चल लूँ मेरे सांवरे की खबर Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

श्याम प्रेमी तू खाटू ले चल लूँ मेरे सांवरे की खबर लिरिक्स

Shyam Premi Tu Khatu Le Chal

श्याम प्रेमी तू खाटू ले चल लूँ मेरे सांवरे की खबर लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: ऐ हवा मेरे संग संग।

श्याम प्रेमी तू खाटू ले चल,
लूँ मेरे सांवरे की खबर,
उसने खाया पीया के नहीं,
जागा होगा वो रात रात भर,
श्याम प्रेमी तू खाटु ले चल,
लूँ मेरे सांवरे की खबर।।

भक्तो की चिंता करता ही रहता,
फरियाद सबकी सुनता ही रहता,
खुद की फिकर वो करता नहीं है,
सुध अपनी वो रखता नहीं है,
सबके जीवन में खुशिया भरे,
सब पे बरसा रहा वो मेहर,
श्याम प्रेमी तू खाटु ले चल,
लूँ मेरे सांवरे की खबर।।

भगत पुकारे तो दौड़ा ही आए,
नहीं पल भर की देर वो लगाये,
संकट सभी के हरता है बाबा,
झोलियाँ सभी की भरता है बाबा,
थक गए होंगे उसके कदम,
चलता रहता है वो दिन भर,
श्याम प्रेमी तू खाटु ले चल,
लूँ मेरे सांवरे की खबर।।

मैया से कह दूंगा उसे समझाये,
वही समझाये तो मुझे चैन आये,
निर्मल के मन में बेचैनियां है,
क्योकि वो बाबा ही मेरी दुनिया है,
करले आराम वो दो घडी,
मेरे दिल में ही करले बसर,
श्याम प्रेमी तू खाटु ले चल,
लूँ मेरे सांवरे की खबर।।

श्याम प्रेमी तू खाटू ले चल,
लूँ मेरे सांवरे की खबर,
उसने खाया पीया के नहीं,
जागा होगा वो रात रात भर,
श्याम प्रेमी तू खाटु ले चल,
लूँ मेरे सांवरे की खबर।।

See also  साई का नाम अनमोल Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

श्याम प्रेमी तू खाटू ले चल लूँ मेरे सांवरे की खबर Video

श्याम प्रेमी तू खाटू ले चल लूँ मेरे सांवरे की खबर Video

Singer Sanju Sharma Ji
Upload By Ravi Agrawal Ji
9301653989

Browse all bhajans by sanju sharma

Browse Temples in India

Recent Posts