Shyam premi tu Khatushyam, Shyam premi tu Khatushyam Bhajan by Sanju Sharma
Shyam premi tu Khatushyam, Shyam premi tu Khatushyam Bhajan by Sanju Sharma

Shyam premi tu Khatushyam Bhajan by Sanju Sharma

श्याम प्रेमी तू खाटू ले चल लू मेरे संवारे की खबर,
उसने खाया पीया के नही जागा होगा वो रात रात भर,

भगतो की चिंता करता ही रहताफरयाद सबकी सुनता ही रहता,
खुद की फिकर वो करता नही है सूद अपनी वो रखता नही है,
सबके जीवन में खुशिया भरे सब पे वो बरसाए मेहर,
श्याम प्रेमी तू खाटू ले चल ………….

भगत पुकारे तो दोड़ा ही आये नही पल भर के देर वो लगाये,
संकट सभी के हरता है बाबा झोलियाँ सभी की भरता है बाबा,
थक गए होंगे उसके कदम चलता रहता है दिन भर,
श्याम प्रेमी तू खाटू ले चल…………

मैया से कह दूंगा उसे सम्जाये वाही सम्जाये तो मुझे चैन आये,
निर्मल के मन में वेचैनिया है क्यों की वो बाबा ही मेरी दुनिया है,
करले आराम दो घडी मेरे दिल में ही करले बसर,
श्याम प्रेमी तू खाटू ले चल ………….

See also  खाटू में बिराज्यो बाबा श्याम यो भक्तां का काज करे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts