श्याम प्यारे तेरे गीत गाता रहूं तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
श्याम प्यारे तेरे गीत गाता रहूं तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

श्याम प्यारे तेरे गीत गाता रहूं तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं लिरिक्स

Shyam Pyare Tere Geet Gata Rahu

श्याम प्यारे तेरे गीत गाता रहूं तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: गंगा मैया में जबतक।

श्याम प्यारे तेरे गीत गाता रहूं,
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं,
मैं आता रहूं,
बाबा ओ श्याम बाबा,
बाबा ओ श्याम बाबा।।

मैंने बचपन से तुमको ही ध्याया,
अपने ख्वाबों में तुमको बसाया,
याद आती रहे यूँ रुलाती रहे,
तुझे असुवन की भेंट चढ़ाता रहूं,
चढ़ाता रहूं,
बाबा ओ श्याम बाबा,
बाबा ओ श्याम बाबा।।

जबसे तेरी शरण में मैं आया,
जो ना सोचा था वो मैंने पाया,
तेरा एहसान है तू मेहरबान है,
तेरे चरणों में सर को झुकाता रहूं,
झुकाता रहूं,
बाबा ओ श्याम बाबा,
बाबा ओ श्याम बाबा।।

तेरे भजनों में अद्भुत है शक्ति,
तुझसे मिलने की इनमे है युक्ति,
इनमे भावों का श्रोत जो करे ओत प्रोत,
ऐसे भजनों को तुझको रिझाता रहूं,
रिझाता रहूं,
बाबा ओ श्याम बाबा,
बाबा ओ श्याम बाबा।।

श्याम बिन्नू की है ये तमन्ना,
सदा फूटे ये भावों का झरना,
ऐ मेरे प्रियतम ना रुके ये कलम,
मैं तो लिख लिख के तुझको सुनाता रहूं,
सुनाता रहूं,
बाबा ओ श्याम बाबा,
बाबा ओ श्याम बाबा।।

श्याम प्यारे तेरे गीत गाता रहूं,
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं,
मैं आता रहूं,
बाबा ओ श्याम बाबा,
बाबा ओ श्याम बाबा।।

See also  अवध में आए है श्री राम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

श्याम प्यारे तेरे गीत गाता रहूं तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं Video

श्याम प्यारे तेरे गीत गाता रहूं तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं Video

♪ Song : Tu Bulata Rahe Aur Main Aata Rahu
♪ Singer : Rajni Rajasthani
♪ Lyrics : Binnu Ji
♪ Music : Ashish Dadhich
♪ Video : Kriptech Informatics
♪ Producer : Tarun Kumar Sharma
♪ Label : Rajni Rajasthani

Browse all bhajans by Rajni Ji Rajasthani

Browse Temples in India

Recent Posts