श्याम रहमत के समंदर में उतर जाने दे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
श्याम रहमत के समंदर में उतर जाने दे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

श्याम रहमत के समंदर में उतर जाने दे लिरिक्स

Shyam Rehmat Ke Samandar Mein Utar Jaane De

श्याम रहमत के समंदर में उतर जाने दे लिरिक्स (हिन्दी)

श्याम धणी सरकार,
सबके पालनहार,
श्याम रहमत के समंदर में,
उतर जाने दे,
तेरी सेवा में ये जीवन,
अब गुजर जाने दे,
श्याम रहमत के समंदर मे,
उतर जाने दे।।

तेरे दर्शन को दीवाने,
जो चले राहों में,
मिली थोड़ी सी,
तेरे दर की धूल पावों में,
उसी रज कण से मुझे,
आज लिपट जाने दे,
श्याम रहमत के समंदर मे,
उतर जाने दे।।

कोई कहता मुझे पगली,
कोई दीवानी कहे,
दर्द होता ही नहीं दिल में,
चोंट लाखो सहे,
अब तो दीवानगी की हद से,
गुजर जाने दे,
श्याम रहमत के समंदर मे,
उतर जाने दे।।

तुझे पाने की ये जो चाह है,
घटती ही नहीं,
नज़रें मन मोहनी सूरत से,
हटती ही नहीं,
तेरे चहरे पे निगाहों को,
ठहर जाने दे,
श्याम रहमत के समंदर मे,
उतर जाने दे।bd।

भूल जाते है प्रभु को जो,
लोग पाकर धन,
बेखबर जाने ना दो पल का,
है उसका जीवन,
उन्हें मोह माया के दल दल,
से उबर जाने दे,
श्याम रहमत के समंदर मे,
उतर जाने दे।।

श्याम धणी सरकार,
सबके पालनहार,
श्याम रहमत के समंदर में,
उतर जाने दे,
तेरी सेवा में ये जीवन,
अब गुजर जाने दे,
श्याम रहमत के समंदर मे,
उतर जाने दे।।

श्याम रहमत के समंदर में उतर जाने दे Video

श्याम रहमत के समंदर में उतर जाने दे Video

See also  साँची बताओ हमारे कन्हैया भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
Browse all bhajans by Bhawna Swaranjali

Browse Temples in India