श्याम तेरी पूजा में मुझे भी बुला लेना Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
श्याम तेरी पूजा में मुझे भी बुला लेना Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

श्याम तेरी पूजा में मुझे भी बुला लेना लिरिक्स

Shyam Teri Pooja Me Mujhe Bhi Bula Lena

श्याम तेरी पूजा में मुझे भी बुला लेना लिरिक्स (हिन्दी)

श्याम तेरी पूजा में,
मुझे भी बुला लेना,
काबिल नहीं हूँ फिर भी,
मुझे ना भुला देना।।

बिगड़ी बनाई बाबा,
भक्तों की तुमने,
पूरे किए है उनके,
मन में थे जो सपने,
मुझपे भी कृपा थोड़ी,
बाबा बरसा देना,
काबिल नहीं हूँ फिर भी,
मुझे ना भुला देना।।

भक्तों का तेरे बाबा,
खाटू में लगता मेला,
कहते हैं भक्त सारे,
तेरा अजब खैला,
बाबा अपने दर पे,
मुझे भी बुला लेना,
काबिल नहीं हूँ फिर भी,
मुझे ना भुला देना।।

तेरे दर पे आए जो भी,
जाता नहीं वो खाली,
यह मैं नहीं हूं कहता,
कहता है हर सवाली,
बाबा चरणों में अपने,
शिव को अपना लेना।।

श्याम तेरी पूजा में,
मुझे भी बुला लेना,
काबिल नहीं हूँ फिर भी,
मुझे ना भुला देना।।

श्याम तेरी पूजा में मुझे भी बुला लेना Video

श्याम तेरी पूजा में मुझे भी बुला लेना Video

गायक अमित सिंह।
लेखक / प्रेषक शिवनारायण जी वर्मा।
7987402880

Browse all bhajans by Amit Singh
See also  भरोसा कर ले भगवन का तुझे धोखा नही होगा लिरिक्स

Browse Temples in India

Recent Posts