श्याम तेरी शरण जो आये उसका तू बन जाए Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
श्याम तेरी शरण जो आये उसका तू बन जाए Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

श्याम तेरी शरण जो आये उसका तू बन जाए लिरिक्स

Shyam Teri Sharan Jo Aaye Bhajan

श्याम तेरी शरण जो आये उसका तू बन जाए लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज मेरी दोस्ती मेरा प्यार।

श्याम तेरी शरण जो आये,
उसका तू बन जाए,
तू ऐसा रिश्ता निभाए,
जिंदगी के साथ तू रहे,
जिंदगी के बाद भी रहे।।

अपनों से तू रहता ना कभी दूर,
यही तो तुम्हारी अदा है मशहूर,
करता है सबकी तू अर्जी मंजूर,
तेरी ओर हाथ जो बढ़ाए,
उसका तू बन जाए,
तू ऐसा रिश्ता निभाए,
जिंदगी के साथ तू रहे,
जिंदगी के बाद भी रहे।।

दिल वाला तू बड़ा है दिलदार,
श्याम अलबेली है तेरी सरकार,
हारे का तू साथी है तू ही मददगार,
दिल से तुझे जो बुलाए,
उसका तू बन जाए,
तू ऐसा रिश्ता निभाए,
जिंदगी के साथ तू रहे,
जिंदगी के बाद भी रहे।।

दुनिया दीवानी है तेरी मेरे श्याम,
कुंदन जुबां पे तुम्हारा बस नाम,
प्रेमियों के दिल में बसा है खाटू धाम,
जो भी तुझे दिल से रिझाए,
उसका तू बन जाए,
तू ऐसा रिश्ता निभाए,
जिंदगी के साथ तू रहे,
जिंदगी के बाद भी रहे।।

श्याम तेरी शरण जो आये,
उसका तू बन जाए,
तू ऐसा रिश्ता निभाए,
जिंदगी के साथ तू रहे,
जिंदगी के बाद भी रहे।।

Singer Radhika Gargi


Wath Here..

श्याम तेरी शरण जो आये उसका तू बन जाए Video

श्याम तेरी शरण जो आये उसका तू बन जाए Video

See also  जहाँ दर्दे दिल को मिल जाता आराम है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
Browse all bhajans by radhika gargi

Browse Temples in India