- doobto ko bacha lene wale, Sudhanshuji Maharaj - Bhajan- Doobto Ko Bacha Lene Wale
- doobto ko bacha lene wale, Sudhanshuji Maharaj - Bhajan- Doobto Ko Bacha Lene Wale

Sudhanshuji Maharaj – Bhajan- Doobto Ko Bacha Lene Wale

डूबतो को बचा लेने वाले,
मेरी नैया है तेरे हवाले ।

लाख अपनों को मैंने पुकारा,
सब के सब कर गए हैं किनारा ।
और कोई ना देता दिखाई,
सिर्फ तेरा ही अब तो सहारा ।
कौन तुझ बिन भवर से निकाले,
मेरी नैया है तेरे हवाले…

जिस समय तू बचाने पे आए,
आग में भी बचा कर दिखाए ।
जिस पे तेरी दया दृष्टि होवे,
कैसे उसपे कोई आंच आए ।
आंधियो में भी तू ही संभाले,
मेरी नैया है तेरे हवाले…

बिन तेरे चैन मिलता नहीं है
फूल आशा की खिलता नहीं है ।
तेरी मर्जी बिन इस जहा में,
एक पत्ता भी हिलता नहीं है ।
तेरे बस में अँधेरे उजाले,
मेरी नैया है तेरे हवाले…

Browse all bhajans by Sudhanshu Ji
See also  मुरली छोड़ दे सांवरिया फागण मेलो आयो रे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts