सुनले पुकार मेरी बंसी बजाने वाले Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
सुनले पुकार मेरी बंसी बजाने वाले Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

सुनले पुकार मेरी बंसी बजाने वाले लिरिक्स

Sun Le Pukar Meri Bansi Bajane Wale

सुनले पुकार मेरी बंसी बजाने वाले लिरिक्स (हिन्दी)

सुनले पुकार मेरी,
बंसी बजाने वाले।

दोहा जय जय श्री राधा रमण,
जय जय नवल किशोर,
जय गोपी चितचोर प्रभु,
जय जय माखन चोर।

सुन ले पुकार मेरी,
बंसी बजाने वाले,
बिगड़ी मेरी बना दे,
बिगड़ी बनाने वाले।।

द्रोपदी सभा में घेरि,
तब चिरो की कर दी ढेरी,
पल की नहीं की देरी,
पल की नहीं की देरी,
उनकी लजिया बचाने वाले,
सुन ले पुकार मेरी,
बंसी बजाने वाले।।

मिलने सुदामा आए,
चावल जरा सा लाए,
मन में बड़े सुहाए,
मन में बड़े सुहाए,
उनकी विपदा मिटाने वाले,
सुन ले पुकार मेरी,
बंसी बजाने वाले।।

सुनले पुकार मेरी,
बंसी बजाने वाले,
बिगड़ी मेरी बना दे,
बिगड़ी बनाने वाले।।

सुनले पुकार मेरी बंसी बजाने वाले Video

सुनले पुकार मेरी बंसी बजाने वाले Video

See also  वक्त का पहिया चलता जाये हमको ये बतलाये भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts