तेरा दर मिल गया हमको सहारा हो तो ऐसा हो Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तेरा दर मिल गया हमको सहारा हो तो ऐसा हो Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तेरा दर मिल गया हमको सहारा हो तो ऐसा हो लिरिक्स

Tera Dar Mil Gaya Humko Sahara Ho To Aisa Ho

तेरा दर मिल गया हमको सहारा हो तो ऐसा हो लिरिक्स (हिन्दी)

तेरा दर मिल गया हमको,
सहारा हो तो ऐसा हो,
तेरी किरपा से चलता है,
गुज़ारा हो तो ऐसा हो।।

ज़माने में नहीं देखी,
कोई सरकार इन जैसी,
हमें ये नाज़ है मालिक,
हमारा हो तो ऐसा हो,
तेरा दर मिल गया मुझको,
सहारा हो तो ऐसा हो।।

ये हर दिल की तमन्ना है,
तेरी चौखट पे दम निकले,
रहे तू सामने मेरे,
नज़ारा हो तो ऐसा हो,
तेरा दर मिल गया मुझको,
सहारा हो तो ऐसा हो।।

किसी ने नौकरी माँगी,
किसी ने चाकरी माँगी,
मेरा तो बाप ही तू है,
सितारा हो तो ऐसा हो,
तेरा दर मिल गया मुझको,
सहारा हो तो ऐसा हो।।

गया ना लौटकर ख़ाली,
जो आया माँगने तुमसे,
दिया औक़ात से ज़्यादा,
द्वारा हो तो ऐसा हो,
तेरा दर मिल गया मुझको,
सहारा हो तो ऐसा हो।।

तेरा दर मिल गया हमको,
सहारा हो तो ऐसा हो,
तेरी किरपा से चलता है,
गुज़ारा हो तो ऐसा हो।।

तेरा दर मिल गया हमको सहारा हो तो ऐसा हो Video

तेरा दर मिल गया हमको सहारा हो तो ऐसा हो Video

Browse all bhajans by raj pareek
See also  बुलाओ जो तुम प्रभु को प्रेम से बुलाना भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts