तेरा दीवाना हो गया श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तेरा दीवाना हो गया श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तेरा दीवाना हो गया श्याम भजन लिरिक्स

Tera Deewana Ho Gaya Shyam Bhajan

तेरा दीवाना हो गया श्याम भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: पहली पहली बार बलिए।

खाटू वाले श्याम बाबा,
आया तेरे धाम बाबा,
श्याम का दीदार हो गया हाय,
तेरा दीवाना हो गया,
ओ मेरे प्यारे,
तेरा दीवाना हो गया।।

श्याम तेरी गलीयों में,
आया हूँ हार के,
मैंने सुना है तू,
हारे का सहारा है,
खाटूवाले श्याम बाबा,
अहिल्यावती प्यारे,
बने बर्बरीक मेरे श्याम,
खाटूवाले खाटूवाले बाबा श्याम,
ओ मेरे प्यारे,
खाटूवाले बाबा श्याम।।

मेरे श्याम मेरे प्यारे,
तुम ही हो मेरे सहारे,
मेरी ये जीवन नैया,
चलती है तेरे सहारे,
थाम लो ये हाथ मेरा,
ओ मेरे श्याम प्यारे,
खाली झोली भर दो मेरी,
बाबा मेरे खाटूवाले बाबा श्याम,
ओ मेरे प्यारे,
खाटूवाले बाबा श्याम।।

श्याम तेरे भगतों से,
सुनी मेने बात है,
हारे का सहारा है तू,
मुझको सहारा दे,
मेरी ये अर्जी बाबा,
करलो स्वीकार तुम,
दर पे में आया तेरे श्याम,
खाटूवाले खाटूवाले बाबा श्याम,
ओ मेरे प्यारे,
खाटूवाले बाबा श्याम।।

खाटू वाले श्याम बाबा,
आया तेरे धाम बाबा,
श्याम का दीदार हो गया हाय,
तेरा दीवाना हो गया,
ओ मेरे प्यारे,
तेरा दीवाना हो गया।।

तेरा दीवाना हो गया श्याम भजन Video

तेरा दीवाना हो गया श्याम भजन Video

Browse all bhajans by Abhishek Nagar
See also  कन्हैया नहीं जाना की जी ना लगे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts