तेरा मेरा करता क्या बावरिया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तेरा मेरा करता क्या बावरिया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तेरा मेरा करता क्या बावरिया लिरिक्स

Tera Mera Karta Kya Bawariya

तेरा मेरा करता क्या बावरिया लिरिक्स (हिन्दी)

तेरा मेरा करता क्या बावरिया,

तेरा मेरा मेरा तेरा,
करता क्या बावरिया,
यह सब है ईश्वर की माया,
क्या मेरा क्या तेरा,
तेरा मेरा मेरा तेरा,
करता क्या बावरिया।।

खाली हाथों आया बंदे,
खाली हाथों जायेगा,
जैसा बोया वैसा पाया,
यही साथ में जायेगा,
राम नाम की झटपट मनवा,
बांधो नी गठरियाँ,
यह सब है ईश्वर की माया,
क्या मेरा क्या तेरा,
तेरा मेरा मेरा तेरा,
करता क्या बावरिया।।


झूठे है सब रिश्ते नाते,
झूठा है जग सारा,
सच्चा नाम प्रभु का प्यारे,
सच्चा एक सहारा,
इस अनमोल रतन के खातिर,
अर्पण कर दे उमरिया,
यह सब है ईश्वर की माया,
क्या मेरा क्या तेरा,
तेरा मेरा मेरा तेरा,
करता क्या बावरिया।।


जो भी तेरे दर पे आए,
खाली हाथ न वो जाये,
जो भी तू दे सकता है,
देते क्यूँ यू शरमाऐ,
क्या जाने कब वेष बदल के,
आ जाऐ सांवरिया,
यह सब है ईश्वर की माया,
क्या मेरा क्या तेरा,
तेरा मेरा मेरा तेरा,
करता क्या बावरिया।।

तेरा मेरा करता क्या बावरिया,
तेरा मेरा मेरा तेरा,
करता क्या बावरिया,
यह सब है ईश्वर की माया,
क्या मेरा क्या तेरा,
तेरा मेरा मेरा तेरा,
करता क्या बावरिया।।
स्वर संत श्री अमृतराम जी महाराज।

तेरा मेरा करता क्या बावरिया Video

तेरा मेरा करता क्या बावरिया Video

See also  कैसे बैठा रे आलस में मुख से राम कह्यो न जाये Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts