तेरा नाम लेके बाबा ये जग छोड़ जाऊंगा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तेरा नाम लेके बाबा ये जग छोड़ जाऊंगा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तेरा नाम लेके बाबा ये जग छोड़ जाऊंगा लिरिक्स

Tera Naam Leke Baba Ye Jag Chod Jaunga

तेरा नाम लेके बाबा ये जग छोड़ जाऊंगा लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज इस तरह आशिकी का।

तेरा नाम लेके बाबा,
ये जग छोड़ जाऊंगा,
सबके कानों में तेरे,
भजन छोड़ जाऊंगा।।

तूने कृपा जो करी है ये बाबा,
भूल कभी ना मैं पाऊं,
सांसो की सरगम पे मैं हरदम,
तेरे भजन गुनगुनाऊँ,
जब तलक है ये दम,
मुझको तेरी कसम,
भावों से तेरे बाबा,
तुझको सजाऊंगा,
सबके कानों में तेरे,
भजन छोड़ जाऊंगा।।

जब ना रहूँगा इस दुनिया में,
भजनों में तेरे रहूँगा,
हर महफ़िल में प्रेमियों के दिल में,
हमेशा सलामत रहूँगा,
नज़र ना मैं आऊंगा,
तुझे याद आऊंगा,
प्रेमियों की आँखों से मैं,
तुझे देख पाऊंगा,
सबके कानों में तेरे,
भजन छोड़ जाऊंगा।।

हर एक जनम में तेरी शरण में,
भजनों से तुझको रिझाऊं,
भाव ऐसे गाऊं तेरे दिल को भाऊँ,
प्रेमियों में भक्ति जगाऊँ,
शानू का वादा है कुछ,
ऐसा करके जाऊँगा,
सबकी जुबां पे तेरा,
नाम छोड़ जाऊँगा,
सबके कानों में तेरे,
भजन छोड़ जाऊंगा।।

तेरा नाम लेके बाबा,
ये जग छोड़ जाऊंगा,
सबके कानों में तेरे,
भजन छोड़ जाऊंगा।।

Singer & Lyrics Kumar Shanu

तेरा नाम लेके बाबा ये जग छोड़ जाऊंगा Video

तेरा नाम लेके बाबा ये जग छोड़ जाऊंगा Video

Browse all bhajans by kumar shanu
See also  म्हारा बैंक को मैनेजर म्हारो श्याम Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts