तेरा सहारा है ओ बाबा मुझको श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तेरा सहारा है ओ बाबा मुझको श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तेरा सहारा है ओ बाबा मुझको श्याम भजन लिरिक्स

Tera Sahara Hai O Baba Mujhko

तेरा सहारा है ओ बाबा मुझको श्याम भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: हुस्न पहाड़ों का।

तेरा सहारा है,
ओ बाबा मुझको,
तेरा सहारा हैं,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
एक तू ही हमारा है,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
एक तू ही हमारा है।।


मंजिल मिलेगी रस्ता सही है,
तू साथ है कोई परवाह नहीं है,
तू साथ है कोई परवाह नहीं है,
तू साथ है कोई परवाह नहीं है,
तुझसे गुजारा है,
जीवन का बाबा तुझसे गुजारा है,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
एक तू ही हमारा है,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
एक तू ही हमारा है।।

जबसे भरोसा तुझ पर जगाया,
दुःख ने कहीं मेरे बाबा ना पाया,
दुःख ने कहीं मेरे बाबा ना पाया,
दुःख ने कहीं मेरे बाबा ना पाया,
तूने ऊबारा है,
गमो मुझको तूने उबारा है,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
एक तू ही हमारा है,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
एक तू ही हमारा है।।

प्रेमी ये तेरा जब भी है हारा,
तब तब है देखा कृपा का नजारा,
तब तब है देखा कृपा का नजारा,
तब तब है देखा कृपा का नजारा,
सचिन तुम्हारा है,
ओ बाबा तुझको दिल से पुकारा है,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
एक तू ही हमारा है,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
एक तू ही हमारा है।।

तेरा सहारा हैं,
ओ बाबा मुझको,
तेरा सहारा हैं,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
एक तू ही हमारा है,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
एक तू ही हमारा है।।

See also  अब तेरे दर्शन बिन बाबा हम से राहा नही जाता | Lyrics, Video | Khatu Shaym Bhajans

Singer Chanchal Malviya

तेरा सहारा है ओ बाबा मुझको श्याम भजन Video

तेरा सहारा है ओ बाबा मुझको श्याम भजन Video

Browse all bhajans by Chanchal Malviya

Browse Temples in India

Recent Posts