तेरे भरोसे हम तो सांवरे तेरे भरोसे चलता दम Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तेरे भरोसे हम तो सांवरे तेरे भरोसे चलता दम Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तेरे भरोसे हम तो सांवरे तेरे भरोसे चलता दम लिरिक्स

Tere Bharose Hum To Sanware

तेरे भरोसे हम तो सांवरे तेरे भरोसे चलता दम लिरिक्स (हिन्दी)

तेरे भरोसे हम तो सांवरे,
तेरे भरोसे चलता दम,
तू ही है साँसों का साथी,
तेरे लिए मैं करूँ करम,
तेरे भरोसे हम तो साँवरे,
तेरे भरोसे चलता दम।।

करता करम गौ की सेवा,
जिससे तू प्रसन्न होता,
तुझको पाने का ये सबसे,
है बड़ा हंसी मौका,
जिसमे छवि तुम्हारी सांवरे,
उसको मानु तेरा परम,
तेरे भरोसे हम तो साँवरे,
तेरे भरोसे चलता दम।।

करता करम गरीब की सेवा,
जो फिरता सड़कों पर रोता,
करता दान दया मैं उस पर,
जिसका यहाँ कोई ना होता,
देता तू संकेत जो मुझको,
है वही तो मेरा धरम,
तेरे भरोसे हम तो साँवरे,
तेरे भरोसे चलता दम।।

करूँ भजन मैं तेरा लिखकर,
जिसकी तू हिम्मत देता,
मुझको चरणों में जगह दो,
और नहीं मैं कुछ लेता,
तुमसा ना कोई देखा सांवरे,
चाहूंगा तुमको हर दम,
तेरे भरोसे हम तो साँवरे,
तेरे भरोसे चलता दम।।

तेरे भरोसे हम तो सांवरे,
तेरे भरोसे चलता दम,
तू ही है साँसों का साथी,
तेरे लिए मैं करूँ करम,
तेरे भरोसे हम तो साँवरे,
तेरे भरोसे चलता दम।।

Singer Sanjeev Kumar (Hansi)

तेरे भरोसे हम तो सांवरे तेरे भरोसे चलता दम Video

तेरे भरोसे हम तो सांवरे तेरे भरोसे चलता दम Video

Browse all bhajans by sanjeev kumar
See also  कब होगा मिलन हमारा कब होगा दरश तुम्हारा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts