तेरे चरणों में सर को झुकाता रहूं भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तेरे चरणों में सर को झुकाता रहूं भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तेरे चरणों में सर को झुकाता रहूं भजन लिरिक्स

Tere Charno Me Sir Ko Jhukata Rahu

तेरे चरणों में सर को झुकाता रहूं भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तेरे चरणों में सर को,
झुकाता रहूं,
तू बुलाता रहे,
और मैं आता रहूं।।

मैंने बचपन से,
तुझको ही जाना है,
तेरा मेरा ये,
रिश्ता पुराना है,
तुझे दिल की,
हकीकत सुनाता रहूं,
तू बुलाता रहे,
और मैं आता रहूं।।

तूने अपना बनाया,
ये एहसान है,
तेरी किरपा से ही,
मेरी पहचान है,
तेरे भक्तो से,
प्रेम बढाता रहूं,
तू बुलाता रहे,
और मैं आता रहूं।।

बिन्नू कहता है,
प्रभु धन्यवाद तुझे,
तुम बुलाया करो,
श्याम दर पे मुझे,
यूँ ही तेरे तराने,
मैं गाता रहूं,
तू बुलाता रहे,
और मैं आता रहूं।।

तेरे चरणों में सर को,
झुकाता रहूं,
तू बुलाता रहे,
और मैं आता रहूं।।

तेरे चरणों में सर को झुकाता रहूं भजन Video

तेरे चरणों में सर को झुकाता रहूं भजन Video

Browse all bhajans by Upasana Mehta
See also  हर फागण में श्याम धणी हम पहुंचे खाटू धाम हो Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India