तेरे दर पे मैं हूं आया | Lyrics, Video | Khatu Shyam Bhajan
तेरे दर पे मैं हूं आया | Lyrics, Video | Khatu Shyam Bhajan

तेरे दर पे मैं हूं आया | Lyrics, Video | Khatu Shyam Bhajan

तेरे दर पे मैं हूं आया लिरिक्स (हिन्दी)

तेरे दर पे मैं हूं आया,
तूने मुझको है अपनाया,
जब पड़ी जरूरत तेरी,
तूने तब तब साथ निभाया।

दुनिया से माँगा सहारा,
दुनिया ने मुझे ठुकराया,
लगने लगा व्यर्थ है जीवन,
जग में आऊ ना मैं दुबारा,
इक आस जगी इस दिल मे,
देगा वो हमें सहारा,
जब पड़ी जरूरत तेरी,
तूने तब तब साथ निभाया।

मैं हार गया था बाबा,
मुझे दिखा ना कोई सहारा,
तेरा नाम सुन कर बाबा,
आया था ये दिवाना,
हारे को दिया सहारा,
तूने अपना नाम कमाया,
जब पड़ी जरूरत तेरी,
तूने तब तब साथ निभाया।

तेरा उपकार है बाबा,
चरणों में है बिठाया,
सत्यम कहे ये दिल से,
तू धीरज हमें बंधाता,
तेरे बिन ऐ मेरे बाबा,
हम जी ना सकेंगे दुबारा,
जब पड़ी जरूरत तेरी,
तूने तब तब साथ निभाया।।

तेरे दर पे मैं हूं आया Video

See also  सारे जग में धूम मची है खाटू के श्याम की भजन लिरिक्स

Browse Temples in India

Recent Posts