तेरे दर पे मैं आया प्रभु दुनिया से ठुकराया प्रभु Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तेरे दर पे मैं आया प्रभु दुनिया से ठुकराया प्रभु Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तेरे दर पे मैं आया प्रभु दुनिया से ठुकराया प्रभु लिरिक्स

Tere Dar Pe Main Aaya Prabhu

तेरे दर पे मैं आया प्रभु दुनिया से ठुकराया प्रभु लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज तेरी उंगली पकड़ के।

तेरे दर पे मैं आया प्रभु,
दुनिया से ठुकराया प्रभु,
बाबा श्याम बाबा,
मैं दुखियारा प्रभु,
तेरे दर पे मै आया प्रभु,
दुनिया से ठुकराया प्रभु।।

भरोसा बाबा तुझपे आज है,
तू ही बता रे मेरा कौन साथ है,
दिल में तुझे रखलु मैं,
याद करू तेरी,
तेरे बिना कोई ना,
बिगड़ी सुधारे मेरी,
मैं तो यू ही भक्ति के,
प्रेम में बहा,
तेरे दर पे मै आया प्रभु,
दुनिया से ठुकराया प्रभु।।

बनके तेरा भक्त मैं आऊंगा वहां,
हार के भी जीत बाबा पाउँगा वहां,
तेरी भक्ति मेरी हे जीत,
तेरी यारी मेरी तैयारी,
शीश के दानी मेरी कहानी,
खाटू नहीं तो मेरा,
कोई कुछ नहीं,
तेरे दर पे मै आया प्रभु,
दुनिया से ठुकराया प्रभु।।

भक्त धरम आया है तेरे धाम पे,
थाम ले तू बाहें हु तेरे द्वार पे,
रोता हुआ आया हूँ मैं,
तेरी झलक पाया हूँ मैं,
अब तो मुझे सहारा,
तेरा देगा तू बता,
मै तो तेरे चरणों में आज यू झुका,
तेरे दर पे मै आया प्रभु,
दुनिया से ठुकराया प्रभु।।

तेरे दर पे मैं आया प्रभु,
दुनिया से ठुकराया प्रभु,
बाबा श्याम बाबा,
मैं दुखियारा प्रभु,
तेरे दर पे मै आया प्रभु,
दुनिया से ठुकराया प्रभु।।

See also  तेरे नाम से हो सुबह तेरे नाम से मेरी शाम हो भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

लेखक / गायक धर्मेंद्र तंवर।

तेरे दर पे मैं आया प्रभु दुनिया से ठुकराया प्रभु Video

तेरे दर पे मैं आया प्रभु दुनिया से ठुकराया प्रभु Video

Browse all bhajans by dharmendra tanvar

Browse Temples in India

Recent Posts