तेरे दरबार का नज़ारा देखने आया हूँ भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तेरे दरबार का नज़ारा देखने आया हूँ भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तेरे दरबार का नज़ारा देखने आया हूँ भजन लिरिक्स

Tere Darbar Ka Nazara Dekhne Aaya Hun

तेरे दरबार का नज़ारा देखने आया हूँ भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तेरे दरबार का,
नज़ारा देखने आया हूँ,
भर दे अब झोली,
श्याम बाबा हाँ मैं आया हूँ,
ओ बाबा आया हूँ,
हाँ बाबा आया हूँ।।

ये भी देखें तेरा दरबार ओ बाबा।

तेरी चौखट पे,
ओ बाबा तड़पना मेरा
आँख से बहते हैं,
आंसू बना ले अपना,
भर दे अब झोली,
खुशियों से ना देर लगा,
तेरे चरणों में सर अपना,
झुकाने आया हूँ,
भर दे अब झोली,
श्याम बाबा हाँ मैं आया हूँ,
ओ बाबा आया हूँ,
हाँ बाबा आया हूँ।।

मैंने खुशियों को,
देखा है दुसरो की सदा,
मेरी किस्मत में कुछ नहीं है,
ये तुझको है पता,
तेरी चौखट पे सर झुकाये,
खड़ा देख ज़रा,
खाटू की बातें,
सुन सुन के खुश होता हूँ,
भर दे अब झोली,
श्याम बाबा हाँ मैं आया हूँ,
ओ बाबा आया हूँ,
हाँ बाबा आया हूँ।।

मेरे सपनो में,
ओ बाबा वो आना तेरा,
हाथ पकड़ के हाँ,
मुझको उठाना तेरा,
कर दे अब सच भी,
वो सपना जो देखा तेरा,
दुनिया कहती हैं तेरे दर से,
ना कोई जाता यूँ,
भर दे अब झोली,
श्याम बाबा हाँ मैं आया हूँ,
ओ बाबा आया हूँ,
हाँ बाबा आया हूँ।।

तेरे दरबार का,
नज़ारा देखने आया हूँ,
भर दे अब झोली,
श्याम बाबा हाँ मैं आया हूँ,
ओ बाबा आया हूँ,
हाँ बाबा आया हूँ।।

See also  शमशाबाद अति पावन भूमि आई माता भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Singer & Writer Rohit Panchal

तेरे दरबार का नज़ारा देखने आया हूँ भजन Video

तेरे दरबार का नज़ारा देखने आया हूँ भजन Video

Browse all bhajans by rohit panchal

Browse Temples in India