तेरे हाथ मेरी डोर मैं पतंग मेरी माँ भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तेरे हाथ मेरी डोर मैं पतंग मेरी माँ भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तेरे हाथ मेरी डोर मैं पतंग मेरी माँ भजन लिरिक्स

Tere Hath Meri Dor Main Patang Meri Maa

तेरे हाथ मेरी डोर मैं पतंग मेरी माँ भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तेरे हाथ मेरी डोर,
मैं पतंग मेरी माँ,
जुड़ी रहना हमेशा,
मेरे संग मेरी माँ,
तेरें हाथ मेरी डोर,
मैं पतंग मेरी माँ।।

आना माँ आना,
मेरे घर भी नौरातो में,
मेहंदी लगाऊंगी मैं,
फूलों जैसे हाथो में,
होगा लाल गुडा,
मेहंदी वाला रंग मेरी माँ,
तेरें हाथ मेरी डोर,
मैं पतंग मेरी माँ।।

रोज तेरा करुँगी,
श्रृंगार दाती प्यार से,
फूलों के पिरोऊंगी मैं,
हार दाती प्यार से,
सेज फूलो की,
फूलो का पलंग मेरी माँ,
तेरें हाथ मेरी डोर,
मैं पतंग मेरी माँ।।

साथ माता रानी मेरे,
नौ दिन बिता के,
भोग कंजको के संग,
जाना लगा के,
यही अरदास,
यही है उमंग मेरी माँ,
तेरें हाथ मेरी डोर,
मैं पतंग मेरी माँ।।

तेरे हाथ मेरी डोर,
मैं पतंग मेरी माँ,
जुड़ी रहना हमेशा,
मेरे संग मेरी माँ,
तेरें हाथ मेरी डोर,
मैं पतंग मेरी माँ।।

Singer Sadhana Sargam

तेरे हाथ मेरी डोर मैं पतंग मेरी माँ भजन Video

तेरे हाथ मेरी डोर मैं पतंग मेरी माँ भजन Video

Browse all bhajans by Sadhana Sargam
See also  मुझे दर्शन दे गई माँ कल रात सोते सोते भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts