तेरे कई जन्म बन जाये जो हरि से प्यार हो जाये Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तेरे कई जन्म बन जाये जो हरि से प्यार हो जाये Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तेरे कई जन्म बन जाये जो हरि से प्यार हो जाये लिरिक्स

Tere Kai Janm Ban Jaye Jo Hari Se Pyar Ho Jaye

तेरे कई जन्म बन जाये जो हरि से प्यार हो जाये लिरिक्स (हिन्दी)

तेरे कई जन्म बन जाये,
जो हरि से प्यार हो जाये,
तो करुणाकर से कोई दिन,
तेरा दीदार हो जाये।।

भटकता रहता है प्राणी,
जन्म मृत्यु के बंधन में,
जगत के मोह माया में,
बही रिश्तों के बंधन में,
ये उलझन सारी मिट जाये,
जो प्रभु पतवार हो जाये।।

ये तेरा है ये मेरा है कि रट,
जब तक लगाएगा,
तो भव सागर से तू प्राणी,
यूं ही गोता लगाएगा,
ये झंझट सारी मिट जाए,
अगर वो यार हो जाये।।

ये झूठा माया का चक्कर,
तुझे तरने नही देगा,
तुझे राजेन्द्र जीवन में,
उबरने ये नही देगा,
हरि भक्ति है युक्ति,
गर तुझे स्वीकार हो जाये।।

तेरे कई जन्म बन जाये,
जो हरि से प्यार हो जाये,
तो करुणा कर से कोई दिन,
तेरा दीदार हो जाये।।

गीतकार / गायक राजेंद्र प्रसाद सोनी।

तेरे कई जन्म बन जाये जो हरि से प्यार हो जाये Video

तेरे कई जन्म बन जाये जो हरि से प्यार हो जाये Video

Browse all bhajans by rajendra prasad soni
See also  Romi-Khatu Shyam Bhajan-Chhod Aaya Akad Saawre

Browse Temples in India

Recent Posts