तेरे कितने है मुझपे एहसान हर घडी़ मैं जपूँ तेरा नाम Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तेरे कितने है मुझपे एहसान हर घडी़ मैं जपूँ तेरा नाम Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तेरे कितने है मुझपे एहसान हर घडी़ मैं जपूँ तेरा नाम लिरिक्स

Tere Kitne Hai Mujhpe Ehsan Har Ghadi Main Japun Tera Naam

तेरे कितने है मुझपे एहसान हर घडी़ मैं जपूँ तेरा नाम लिरिक्स (हिन्दी)

तेरे कितने है मुझपे एहसान,
हर घडी़ मैं जपूँ तेरा नाम,
श्याम श्याम श्याम बाबा,
श्याम श्याम श्याम।।

हार के जमाने से मैं,
तेरे दर पे आया था,
सोचा न एक पल तूने,
गले से लगाया था,
संग रहता मेरे हर पल,
सुबह शाम,
हर घडी़ मैं जपूँ तेरा नाम,
श्याम श्याम श्याम बाबा,
श्याम श्याम श्याम।।

अपना बना के मुझे,
कभी ठुकराना ना,
जी न सकूंगा बाबा,
कभी बिसराना ना,
मेरी धड़कन मेरा जीवन,
तेरे नाम,
हर घडी़ मैं जपूँ तेरा नाम,
श्याम श्याम श्याम बाबा,
श्याम श्याम श्याम।।

तेरे कितने है मुझपे एहसान,
हर घडी़ मैं जपूँ तेरा नाम,
श्याम श्याम श्याम बाबा,
श्याम श्याम श्याम।।

तेरे कितने है मुझपे एहसान हर घडी़ मैं जपूँ तेरा नाम Video

तेरे कितने है मुझपे एहसान हर घडी़ मैं जपूँ तेरा नाम Video

Browse all bhajans by Mukesh Dixit
See also  भोले ओ भोले Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts