तेरे नाम का करम है ये सारा गुलशन कुमार भजन लिरिक्स Lyrics

Tere Naam Ka Karam Hai Ye Sara Lyrics

तेरे नाम का करम है ये सारा गुलशन कुमार भजन लिरिक्स Lyrics in Hindi

तेरे नाम का करम है ये सारा,

जय माता दी जय माता दी,
सारे बोलो जय माता दी,

तेरे नाम का करम है ये सारा,
भक्तो पे छाया है सुरूर शेरावालिये,

शेरावाली मैहरवाली ज्योतावाली लाटावाली
शेरावाली मैहरवाली ज्योतावाली लाटावाली।

तेरे रूप का है एक लश्कारा,
जग में है जितना भी नूर ज्योतावालीये,
तेरे नाम का करम है ये सारा,
भक्तो पे छाया है सुरूर शेरावालिये।।

शेरावाली मैहरवाली ज्योतावाली लाटावाली
शेरावाली मैहरवाली ज्योतावाली लाटावाली।

दूर गुफा में बैठे बैठे रोज करिश्मे करती है तू,
रोज करिश्मे करती है तू,
मैहरवाली एक नजर से सबके दुखड़े हरती है तू,
सबके दुखड़े हरती है तू,
खाली झोली जो लाता है उसकी झोली भरती है तू,
उसकी झोली भरती है तू,

शेरावाली मैहरवाली ज्योतावाली लाटावाली
शेरावाली मैहरवाली ज्योतावाली लाटावाली।

इस द्वारे की धूल लगाकर पापी पावन हो जाते है,
पापी पावन हो जाते है,
काया कंचन हो जाती है छिलके चन्दन हो जाते है,
छिलके चन्दन हो जाते है,
तेरी दया हो जाये तो पल में रंक भी राजन हो जाते है,
रंक भी राजन हो जाते है,

See also  रमतो भमतो जाय आज माँ नो गरबो रमतो जाय गरबा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

शेरावाली मैहरवाली ज्योतावाली लाटावाली
शेरावाली मैहरवाली ज्योतावाली लाटावाली।

तेरे नाम का करम है ये सारा,
भक्तो पे छाया है सुरूर शेरावालिये,
तेरे रूप का है एक लश्कारा,
जग में है जितना भी नूर ज्योतावालीये,
तेरे नाम का करम है ये सारा,
भक्तो पे छाया है सुरूर शेरावालिये।।

Download PDF (तेरे नाम का करम है ये सारा गुलशन कुमार भजन लिरिक्स )

तेरे नाम का करम है ये सारा गुलशन कुमार भजन लिरिक्स

Download PDF: तेरे नाम का करम है ये सारा गुलशन कुमार भजन लिरिक्स Lyrics

तेरे नाम का करम है ये सारा गुलशन कुमार भजन लिरिक्स Lyrics Transliteration (English)

तेरे नाम का करम है ये सारा गुलशन कुमार भजन लिरिक्स Video

तेरे नाम का करम है ये सारा गुलशन कुमार भजन लिरिक्स Video

Browse Temples in India

Recent Posts