Tere Rang Mein Rangoongi, Tere Rang Mein Rangoongi [Full Song] Shyam Teri Murli
Tere Rang Mein Rangoongi, Tere Rang Mein Rangoongi [Full Song] Shyam Teri Murli

Tere Rang Mein Rangoongi [Full Song] Shyam Teri Murli

तेरे रंग में रंगूंगी मेरे सावरे,
मैं तेरी थी रहूंगी तेरी सावरे ॥

तुम सूरज बनो तो बनु रौशनी,
तेरी ज्योति में आकर मिलु सावरे,
तेरे रंग में रंगूंगी मेरे सावरे,
मैं तेरी थी रहूंगी तेरी सावरे,

तुम चंदा बनो तो चकोरी बनु,
याद में तेरी तडपु मेरे सावरे,
तेरे रंग में रंगूंगी मेरे सावरे,
मैं तेरी थी रहूंगी तेरी सावरे,

तुम मोर बनो तो बनु पंख मैं,
बीच तेरे मुकुट के सजहु सावरे,
तेरे रंग में रंगूंगी मेरे सावरे,
मैं तेरी थी रहूंगी तेरी सावरे,

तुम कृष्ण बनो तो मैं मुरली बनु,
जब रास रचाओ तो बजु सावरे,
तेरे रंग में रंगूंगी मेरे सावरे,
मैं तेरी थी रहूंगी तेरी सावरे,

Browse all bhajans by Alka Goyal
See also  मीरा का बाजे एकतारा संतो की खड़ताल भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts