तेरे तीन बाणों में जादू है हारो को जीता देते है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तेरे तीन बाणों में जादू है हारो को जीता देते है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तेरे तीन बाणों में जादू है हारो को जीता देते है लिरिक्स

Tere Teen Bano Me Jadu Hai

तेरे तीन बाणों में जादू है हारो को जीता देते है लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज तेरे चेहरे में वो जादू।

तेरे तीन बाणों में जादू है,
हारो को जीता देते है,
एक बाण इस पीपल के सारे,
पत्तो को मिटा देते है,
पत्तो को मिटा देते है,
तेरे तीन बाणो में जादू हैं।।

बन गए अवध में आ के राम,
ब्रज जन्मे बन घनश्याम,
प्रकटे कलयुग में देवा,
पावन बन गया खाटू धाम,
पावन बन गया खाटू धाम,
बाबा मेरे है अंतर्यामी,
सबकी हरते पीड़ा स्वामी,
जो भी फिसलते है अज्ञानी,
उसकी बढ़ के कलाई थामी,
उसकी बढ़ के कलाई थामी,
उनकी माया का छोर नहीं,
रंक से राजा बना देते है,
तेरे तीन बाणो में जादू हैं।।

कोई ध्वजा लिए जाए,
कोई चूरमा ले जाए,
कोई मुफ़लिस श्रद्धा से,
अपने आंसू बस दे आये,
अपने आंसू बस दे आये,
सबको अपना तुमने माना,
कोई फर्क ना तुमने जाना,
जो भी राह भटकते है,
उनको देते तुम ही ठिकाना,
उनको देते तुम ही ठिकाना,
तेरे जैसा कोई और नहीं,
बिगड़ी जो बना देते है,
तेरे तीन बाणो में जादू हैं।।

तेरे तीन बाणों में जादू है,
हारो को जीता देते है,
एक बाण इस पीपल के सारे,
पत्तो को मिटा देते है,
पत्तो को मिटा देते है,
तेरे तीन बाणो में जादू हैं।।

See also  प्रभु कर सब दुख दूर हमारे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Singer Ajay Goyal

तेरे तीन बाणों में जादू है हारो को जीता देते है Video

तेरे तीन बाणों में जादू है हारो को जीता देते है Video

Browse all bhajans by Ajay Goyal

Browse Temples in India

Recent Posts