बिहारी मैं तो कब से खड़ी तेरी अंखिया हैं जादू भरी Lyrics

Teri Ankhiya Hai Jaadu Bhari

बिहारी मैं तो कब से खड़ी तेरी अंखिया हैं जादू भरी Lyrics in Hindi

बिहारी मैं तो कब से खड़ी
तेरी अंखिया हैं जादू भरी,
बिहारी मैं तो कब से खड़ी ।

 

सुनलो मेरे श्याम सलोना,
तुमने ही मुझ पर कर दिया टोना ।
मेरी अंखियां तुम्ही से लड़ी,
बिहारी मैं तो कब से खड़ी ॥


तुम सा ठाकुर और ना पाया,
तुमसे ही मैंने नेह लगाया ।
मैं तो तेरे ही द्वार पड़ी,
बिहारी मैं तो कब से खड़ी ॥


कृपा करो हरिदास के स्वामी,
बांके बिहारी अन्तर्यामी ।
मेरी टूटे ना भजन की लड़ी,
बिहारी मैं तो कब से खड़ी ॥

Download PDF (बिहारी मैं तो कब से खड़ी तेरी अंखिया हैं जादू भरी )

बिहारी मैं तो कब से खड़ी तेरी अंखिया हैं जादू भरी

Download PDF: बिहारी मैं तो कब से खड़ी तेरी अंखिया हैं जादू भरी Lyrics

बिहारी मैं तो कब से खड़ी तेरी अंखिया हैं जादू भरी Lyrics Transliteration (English)

बिहारी मैं तो कब से खड़ी तेरी अंखिया हैं जादू भरी Video

बिहारी मैं तो कब से खड़ी तेरी अंखिया हैं जादू भरी Video

See also  याद मुझको कन्हैया तेरी आई अखियों से नीर बरसे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts