तेरी करुणा से सबकी है विपदा टली भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तेरी करुणा से सबकी है विपदा टली भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तेरी करुणा से सबकी है विपदा टली भजन लिरिक्स

Teri Karuna Se Sabki Hai Wipda Tali

तेरी करुणा से सबकी है विपदा टली भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तेरी करुणा से सबकी,
है विपदा टली,
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली,
तेरे चिंतन से हर दुख,
की रैना ढली,
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली।।

तेरी शक्ति की ज्योति,
हर इक मन में है,
तेरे नाम की सुगंध,
तो कण कण में है,
जिनके साँसों में तेरी,
ही माला फिरे,
उनकी नैया कभी ना,
भंवर में घिरे,
तेरे सम्मुख बलाओं की,
इक ना चली,
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली।।

राम नाम की शक्ति,
तेरे पास है,
भक्तों का बहुत तुझ पे,
विश्वास है,
तेरी पूजा से अंधकार,
घर का मिटे,
हर दुख रोग भय की,
बदरिया छटे,
तू है दानव दलन,
हर बलि से बलि,
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली।।

तेरा सुमिरन शनि से,
बचाता हमें,
पाठ तेरा ही हर सुख,
दिलाता हमें,
तेरे निर्दोष चरणों की,
धूल ही मिले,
तो ही पतझड़ में कलियाँ,
खुशी की खिले,
पग धूलि तो चंदन से,
भी है भली,
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली।।

तेरी करुणा से सबकी,
है विपदा टली
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली,
तेरे चिंतन से हर दुख,
की रैना ढली,
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली।।

Singer Babla Mehta

तेरी करुणा से सबकी है विपदा टली भजन Video

तेरी करुणा से सबकी है विपदा टली भजन Video

See also  बाला जी के दर्शन करने गई इक बाला जी भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
Browse all bhajans by BABLA MEHTA

Browse Temples in India

Recent Posts