तेरी तिरछी नज़र ने क्या जादू किया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तेरी तिरछी नज़र ने क्या जादू किया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तेरी तिरछी नज़र ने क्या जादू किया लिरिक्स

Teri Tirchi Nazar Ne Kya Jadu Kiya

तेरी तिरछी नज़र ने क्या जादू किया लिरिक्स (हिन्दी)

तेरी तिरछी नज़र ने,
क्या जादू किया।

दोहा टेढ़ो सर पे मुकुट विराजे,
टेढ़ी तेरी चाल,
टेढ़ी तेरी बांकी अदा,
मेरा ले गई चैन करार।

तेरी तिरछी नज़र ने,
क्या जादू किया,
मेरे बस में रहा,
नहीं मेरा जिया,
मेरे बस में रहा,
नहीं मेरा जिया।।

तेरी बांकी अदा पे,
फ़िदा हम हुए,
तू बता अब,
बिना तेरे कैसे जिए,
तेरी बंसी धुन ने,
है पागल किया,
मेरे बस में रहा,
नहीं मेरा जिया,
मेरे बस में रहा,
नहीं मेरा जिया।।

तेरे काले कटीले,
ये कजरारे नैन,
लूट कर ले गए है,
मेरे दिल का चैन,
तेरी मुस्कान ने,
मुझको घायल किया,
मेरे बस में रहा,
नहीं मेरा जिया,
मेरे बस में रहा,
नहीं मेरा जिया।।

पूछे मीनाक्षी कान्हा,
बता दे मुझे,
काहे मुझ पे तरस,
क्यों ना आए तुझे,
कैसा जादू चला के,
मेरा मन मोह लिया,
मेरे बस में रहा,
नहीं मेरा जिया,
मेरे बस में रहा,
नहीं मेरा जिया।।

तेरी तिरछी नजर ने,
क्या जादू किया,
मेरे बस में रहा,
नहीं मेरा जिया,
मेरे बस में रहा,
नहीं मेरा जिया।।

तेरी तिरछी नज़र ने क्या जादू किया Video

तेरी तिरछी नज़र ने क्या जादू किया Video

Title :- Tirchi Nazar Ne Jaadu Kiya
Singer & Lyrics :- Minakshi Arya
Music& Video:- Mangal Ratnesh
Producers:- Rudra Gupta, Madhav Gupta
Label:- Lakhdatar Music&films

See also  Shri Krishna Bhajan I Hey Nimbarka Din Bandhu
Browse all bhajans by Minakshi Arya

Browse Temples in India

Recent Posts