थे पार्श्व प्रभु ने कह द्यो भेरूजी सिफारिश करदियो Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

थे पार्श्व प्रभु ने कह द्यो भेरूजी सिफारिश करदियो लिरिक्स

The Parshva Prabhu Ne Kah Dyo

थे पार्श्व प्रभु ने कह द्यो भेरूजी सिफारिश करदियो लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज चरण चाकरी दे दियो।

थे पार्श्व प्रभु ने कह द्यो,
भेरूजी सिफारिश करदियो,
केवो भक्ता रे आंगणिये,
केवो भक्ता रे आंगणिये,
खुशियो री बारिश करदियो,
थे पार्श्व प्रभु ने कहदियो।।

जाणो हो थे मन की बांता,
थाने के बतलावां,
खोल दियो थारे आगे पिटारों,
थांसु काई छिपावां,
म्हारे सिर पे हाथ धरदियो,
भेरूजी सिफारिश करदियो,
थे पार्श्व प्रभु ने कहदियो।।

नसीब होवे खोटो म्हारो,
तू मालिक है मोटो,
भरियोडो है थारो खजानों,
पड़े न ऊणमे टोटो,
भक्ता री झोलियां भरदियो,
भेरूजी सिफारिश करदियो,
थे पार्श्व प्रभु ने कहदियो।।

सुण लेसी जद पार्श्वनाथ तो,
दिलबर ने बतइजो,
पार्श्व प्रभु के संग भेरूजी,
म्हारी कुटिया में आईजो,
भक्ता री विनती सुणल्यो,
भेरूजी सिफारिश करदियो,
थे पार्श्व प्रभु ने कहदियो।।

थे पार्श्व प्रभु ने कह द्यो,
भेरूजी सिफारिश करदियो,
केवो भक्ता रे आंगणिये,
केवो भक्ता रे आंगणिये,
खुशियो री बारिश करदियो,
थे पार्श्व प्रभु ने कहदियो।।

गायक किशन गोयल बालोतरा।
रचनाकार दिलीप सिंह सिसोदिया दिलबर।

थे पार्श्व प्रभु ने कह द्यो भेरूजी सिफारिश करदियो Video

थे पार्श्व प्रभु ने कह द्यो भेरूजी सिफारिश करदियो Video

Browse all bhajans by Kishan Goyal
See also  ना ओसवाल मुझे कहना, ना पोरवाल मुझे कहना, श्वेताम्बर दिगम्बर का कोई नाम ना मुझको देना, भजन लिरिक्स

Browse Temples in India

Recent Posts