तू है सो मैं ही हूँ मैं हूँ सो तू ही है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तू है सो मैं ही हूँ मैं हूँ सो तू ही है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तू है सो मैं ही हूँ मैं हूँ सो तू ही है भजन लिरिक्स

Tu Hai So Main Hi Hun Bhajan

तू है सो मैं ही हूँ मैं हूँ सो तू ही है भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तू है सो मैं ही हूँ,
मैं हूँ सो तू ही हैं,
भगवान तुझ में मुझ में,
अन्तर जरा नहीं है।।

अगरचे मैं आशिक हूँ,
माशूक मेरा तू ही है,
जब दिल मिला है तुझ से,
दुई कहाँ रही है,
तू हैं सो मैं ही हूँ,
मैं हूँ सो तू ही है।।

चेहरे से नकाब हटाया,
नजरों से नजर मिली है,
इकता हुआ नजारा,
अविद्या शर्म भगी है,
तू हैं सो मैं ही हूँ,
मैं हूँ सो तू ही है।।

अगरचे तू सूरज है,
किरण भी भिन्न नहीं है,
स्वयं प्रकाश है सारी,
रवि से मिली जुली है,
तू हैं सो मैं ही हूँ,
मैं हूँ सो तू ही है।।

अगरचे तू दरिया है,
कतरा भी जुदा नहीं है,
अचलराम लहर वो ब्रह्म की,
ब्रह्म में समा रही है,
तू हैं सो मैं ही हूँ,
मैं हूँ सो तू ही है।।

तू है सो मैं ही हूँ,
मैं हूँ सो तू ही हैं,
भगवान तुझ में मुझ में,
अन्तर जरा नहीं है।।

तू है सो मैं ही हूँ मैं हूँ सो तू ही है भजन Video

तू है सो मैं ही हूँ मैं हूँ सो तू ही है भजन Video

See also  मेरे भोले शंकर कैसे रिझाऊँ तुम्हे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

गायक राधेश्याम शर्मा।
रचना स्वामी अचलराम जी महाराज।
प्रेषक सांवरिया निवाई।
मो. 7014827014

Browse all bhajans by Pt. Radheshyam Ji Sharma

Browse Temples in India