तू जाने खाटू वाले मेरे श्याम सांवरे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तू जाने खाटू वाले मेरे श्याम सांवरे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तू जाने खाटू वाले मेरे श्याम सांवरे लिरिक्स

Tu Jane Khatu Wale Mere Shyam Sanware

तू जाने खाटू वाले मेरे श्याम सांवरे लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: तू खाटू बुलाता रहे।

ओ बाबा तेरे ही सहारे,
अब ये जीवन मेरा,
तू जाने खाटू वाले,
मेरे श्याम सांवरे।।

दर्द ये दिल का मैं,
किसको सुनाऊँ,
तेरे सिवा बोल बाबा,
किसे मैं बताऊँ,
ओ बाबा गले से लगाले,
बेसहारा हूँ मैं,
तू जाने खाटू वालें,
मेरे श्याम सांवरे।।

सुना तूने दुखियों को,
गले से लगाया,
यही आस लेके मैं भी,
चरणों में आया,
मुझको भी अपनाले,
गले से तू लगा,
तू जाने खाटू वालें,
मेरे श्याम सांवरे।।

एक ही आस बाबा,
तुमसे है मेरी,
मेरी लाज जाएगी तो,
हार होगी तेरी,
मधुरम चरणों से लगाले,
तेरा दास बना,
तू जाने खाटू वालें,
मेरे श्याम सांवरे।।

ओ बाबा तेरे ही सहारे,
अब ये जीवन मेरा,
तू जाने खाटू वाले,
मेरे श्याम सांवरे।।

तू जाने खाटू वाले मेरे श्याम सांवरे Video

तू जाने खाटू वाले मेरे श्याम सांवरे Video

स्वर : कैलाश लाछुड़ा भीलवाड़ा 9829307315
म्यूजिक : पंडेर म्यूजिक स्टूडियो

Browse all bhajans by kailash Lachhuda
See also  बलियों में हो थे बलवानी , | Lyrics, Video | Hanuman Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts