तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं जाऊं भजन लिरिक्स

तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं जाऊं,

मेरे श्याम धणी सरकार,
दुनिया से गई मैं हार,
ना दुःख अब सह पाऊं,
तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं जाऊँ,
तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं जाऊँ।।



दुनिया की सताई बाबा,
दिन रात में रोती हूँ,
रो रो के अँसुअन से,
बाबा मुखड़ा धोती हूँ,
मेरी सुन लो करूण पुकार,
हे बाबा लखदातार,
ना अब मैं सो पाऊं,
तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं जाऊँ,
तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं जाऊँ।।



झूठा है जग सारा,
मतलब के नाते हैं,
जब तक जेब में पैसा,
सब साथ निभाते हैं,
ये मोह माया जंजाल,
बाबा रख ले मेरा ख्याल,
सफल मैं हो जाऊं,
तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं जाऊँ,
तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं जाऊँ।।



हारे हुए को बाबा,
तुमने ही जिताया है,
याद करे जो तुझको,
तूने साथ निभाया है,
‘मोना प्रिंस’ को बाबा तार,
हे लीले के असवार,
दरश तेरा पाऊं,
तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं जाऊँ,
तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं जाऊँ।।



मेरे श्याम धणी सरकार,
दुनिया से गई मैं हार,
ना दुःख अब सह पाऊं,
तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं जाऊं,
तू पकड़ ले मेरा हाथ तेरी मैं जाऊँ।।

See also  मत फोड़ गगरिया मोरी | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts