तुम बिन लाज गरीब की कौन रखे घनश्याम Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तुम बिन लाज गरीब की कौन रखे घनश्याम Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तुम बिन लाज गरीब की कौन रखे घनश्याम लिरिक्स

Tum Bin Laaj Garib Ki Kaun Rakhe Ghanshyam

तुम बिन लाज गरीब की कौन रखे घनश्याम लिरिक्स (हिन्दी)

तुम बिन लाज गरीब की,
कौन रखे घनश्याम,
निर्बल के बल तुम हो मुरारी,
निर्बल के बल तुम हो मुरारी,
सबके सवारे काज हो,
तुम बिन लाज़ गरीब की,
कौन रखे घनश्याम।।

जब की ग्राह ने गज को पुकारा,
अंतिम क्षण में प्राण,
तब गज ने किया ध्यान प्रभु का,
तब गज ने किया ध्यान प्रभु का,
आधे वो आए नाम,
तुम बिन लाज़ गरीब की,
कौन रखे घनश्याम।।

दुष्ट दुशाशन चिर जो खींचे,
नहीं आवे कोई काम,
कर उठाये द्रोपदी ने पुकारी,
कर उठाये द्रोपदी ने पुकारी,
साड़ी बने घनश्याम,
तुम बिन लाज़ गरीब की,
कौन रखे घनश्याम।।

विप्र सुदामा द्वार जो आये,
दौड़े नंगे पाँव,
चरण धोए निज धाम दिया,
चरण धोए निज धाम दिया,
तू जानत सकल जहान,
तुम बिन लाज़ गरीब की,
कौन रखे घनश्याम।।

तुम बिन लाज गरीब की,
कौन रखे घनश्याम,
निर्बल के बल तुम हो मुरारी,
निर्बल के बल तुम हो मुरारी,
सबके सवारे काज हो,
तुम बिन लाज़ गरीब की,
कौन रखे घनश्याम।।

तुम बिन लाज गरीब की कौन रखे घनश्याम Video

तुम बिन लाज गरीब की कौन रखे घनश्याम Video

Browse all bhajans by Dhiraj Kant
See also  om na karmana na prajaya dhanena tyagenaike amrtatvam anasuh Lyrics Bhajans Bhakti Songs

Browse Temples in India