तुम्हें ढूढ़े कहाँ गोपाल तुम तो खोये कुंज गलिन में Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तुम्हें ढूढ़े कहाँ गोपाल तुम तो खोये कुंज गलिन में Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तुम्हें ढूढ़े कहाँ गोपाल तुम तो खोये कुंज गलिन में लिरिक्स

Tumhe Dhundhe Kahan Gopal Tum To Khoye Kunj Galin Me

तुम्हें ढूढ़े कहाँ गोपाल तुम तो खोये कुंज गलिन में लिरिक्स (हिन्दी)

तुम्हें ढूढ़े कहाँ गोपाल,
तुम तो खोये कुंज गलिन में।।

ये भी देखें तुम ढूंढो मुझे गोपाल।

ना पांव में पायल के स्वर,
ना मुरली की ताने,
ना गोपी हैं ना ग्वाल,
तुम तो खोये कुंज गलिन में।।

न कोयल की कूक सुनावे,
न झरनों का झर झर,
न दीखे कदम की डाल,
तुम तो खोये कुंज गलिन में।।

न यमुना तट न वंशी वट,
न गोकुल का दीखे पनघट,
न कोई तलैया ताल,
तुम तो खोये कुंज गलिन में।।

न राधा न ललिता दीखे,
न माखन की मटकी,
न राजेन्द्र नंद का लाल,
तुम तो खोये कुंज गलिन में।।

तुम्हें ढूढ़े कहाँ गोपाल,
तुम तो खोये कुंज गलिन में।।

गीतकार / गायक राजेन्द्र प्रसाद सोनी।

तुम्हें ढूढ़े कहाँ गोपाल तुम तो खोये कुंज गलिन में Video

तुम्हें ढूढ़े कहाँ गोपाल तुम तो खोये कुंज गलिन में Video

Browse all bhajans by rajendra prasad soni
See also  हर रोज श्याम तेरा श्रृंगार किया है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India