तुम्हीं में ये जीवन जिए जा रहा हूँ भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तुम्हीं में ये जीवन जिए जा रहा हूँ भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तुम्हीं में ये जीवन जिए जा रहा हूँ भजन लिरिक्स

Tumhi Me Ye Jivan Jiye Ja Raha Hu

तुम्हीं में ये जीवन जिए जा रहा हूँ भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तुम्हीं में ये जीवन,
जिए जा रहा हूँ,
जो कुछ दे रहे हो,
लिए जा रहा हूँ,
तुम्ही में ये जीवन,
जिए जा रहा हूँ।।

तुम्हीं से चला करती,
प्राणों की धड़कन,
तुम्हीं से है चेतन,
अहंकार तन मन,
तुम्हीं में ये दर्शन,
तुम्हीं में ये दर्शन,
किए जा रहा हूँ,
जो कुछ दे रहे हो,
लिए जा रहा हूँ,
तुम्ही में ये जीवन,
जिए जा रहा हूँ।।

असत के सदा,
आश्रय हो तुम्हीं सत,
तुम्हीं में विषय विष,
तुम्हीं में है अमृत,
पिलाते हो जो कुछ
पिलाते हो जो कुछ,
पिए जा रहा हूँ,
जो कुछ दे रहे हो,
लिए जा रहा हूँ,
तुम्ही में ये जीवन,
जिए जा रहा हूँ।।

जहाँ भी रहूँ ध्यान,
मैं तुमको देखूँ,
तुम्हीं में हूँ मैं ज्ञान,
मैं तुमको देखूँ,
पथिक मैं ये अर्जी,
पथिक मैं ये अर्जी,
दिए जा रहा हूँ,
जो कुछ दे रहे हो,
लिए जा रहा हूँ,
तुम्ही में ये जीवन,
जिए जा रहा हूँ।।

तुम्हीं में ये जीवन,
जिए जा रहा हूँ,
जो कुछ दे रहे हो,
लिए जा रहा हूँ,
तुम्ही में ये जीवन,
जिए जा रहा हूँ।।

तुम्हीं में ये जीवन जिए जा रहा हूँ भजन Video

तुम्हीं में ये जीवन जिए जा रहा हूँ भजन Video

See also  Shivratri Ka Parv - Jai Shiv Shankar | Om Vyas
Browse all bhajans by Devendra Pathak

Browse Temples in India

Recent Posts