तुम्ही राम मेरे घनश्याम मेरे बाबोसा तुम्ही चारो धाम मेरे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तुम्ही राम मेरे घनश्याम मेरे बाबोसा तुम्ही चारो धाम मेरे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तुम्ही राम मेरे घनश्याम मेरे बाबोसा तुम्ही चारो धाम मेरे लिरिक्स

Tumhi Ram Mere Ghanshyam Mere Babosa Bhajan

तुम्ही राम मेरे घनश्याम मेरे बाबोसा तुम्ही चारो धाम मेरे लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: श्यामा आन बसो।

तुम्ही राम मेरे घनश्याम मेरे,
बाबोसा तुम्ही चारो धाम मेरे।।

मैंने तुमसे ही प्रीत लगाई है,
दिल में तेरी ज्योत जगाई है,
ये जीवन कर किया नाम तेरे,
बाबोसा तुम्ही चारो धाम मेरे।।

तेरी छवि बसी इन नयनो में,
धारा भक्ति की बह रही कर्णो में,
में जाप जपु सुबह शाम तेरे,
बाबोसा तुम्ही चारो धाम मेरे।।

मुझे सुख की कोई चाह नही,
दुख आये भी तो परवाह नही,
है भाव सदा निष्काम मेरे,
बाबोसा तुम्ही चारो धाम मेरे।।

तेरे चरणों में मेरा गुजारा हो,
मेरे बाबोसा तेरा ही सहारा हो,
तुम सामने हो आठो याम मेरे,
बाबोसा तुम्ही चारो धाम मेरे।।

मेरी एक कामना है दिलबर,
रहे बाईसा का हाथ सदा सर पर,
मैं करती रहूं गुणगान तेरे,
बाबोसा तुम्ही चारो धाम मेरे।।

तुम्ही राम मेरे घनश्याम मेरे,
बाबोसा तुम्ही चारो धाम मेरे।।

तुम्ही राम मेरे घनश्याम मेरे बाबोसा तुम्ही चारो धाम मेरे Video

तुम्ही राम मेरे घनश्याम मेरे बाबोसा तुम्ही चारो धाम मेरे Video

गायिका सम्यता बेनर्जी मुम्बई।
रचनाकार दिलीप सिंह सिसोदिया दिलबर।
नागदा जक्शन म.प्र. 9907023365

Browse all bhajans by Samayeeta Banerjee
See also  ओ झुँझन वाली माँ क्या खेल रचाया है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India