तुमको पाया तो ये निखार आया भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तुमको पाया तो ये निखार आया भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तुमको पाया तो ये निखार आया भजन लिरिक्स

Tumko Paya To Ye Nikhar Aaya Bhajan

तुमको पाया तो ये निखार आया भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: तुमको देखा तो।

तुमको पाया,
तो ये निखार आया,
टूटे दिल को,
मेरे करार आया,
तुम को पाया,
तो ये निखार आया।।

ना ही नरसी,
ना ही सुदामा मैं,
फिर भी क्यों बन के,
तू मेरा यार आया,
टूटे दिल को,
मेरे करार आया,
तुम को पाया,
तो ये निखार आया।।

गलतियो का,
मैं एक पुलिंदा हूँ,
फिर भी क्यों तुझको,
मुझपे प्यार आया,
टूटे दिल को,
मेरे करार आया,
तुम को पाया,
तो ये निखार आया।।

अब तो एक बात,
मेरे आई समझ,
तू मिला उसको,
जो भी हार आया,
टूटे दिल को,
मेरे करार आया,
तुम को पाया,
तो ये निखार आया।।

श्याम को डर,
नही है पतझड़ से,
बनके जीवन में,
तू बहार आया,
टूटे दिल को,
मेरे करार आया,
तुम को पाया,
तो ये निखार आया।।

तुमको पाया,
तो ये निखार आया,
टूटे दिल को,
मेरे करार आया,
तुम को पाया,
तो ये निखार आया।।

गायक शुभम रूपम।
प्रेषक निलेश मदनलाल जी खंडेलवाल।

तुमको पाया तो ये निखार आया भजन Video

तुमको पाया तो ये निखार आया भजन Video

Browse all bhajans by Shubham Rupam
See also  भजो रे मन, राम नाम सुखदाई। राम नाम के दो अक्षर में. Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Browse Temples in India