टूट न जाये कही सांसों की माला बाबोसा भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
टूट न जाये कही सांसों की माला बाबोसा भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

टूट न जाये कही सांसों की माला बाबोसा भजन लिरिक्स

Tut Na Jaye Kahin Sanso Ki Mala

टूट न जाये कही सांसों की माला बाबोसा भजन लिरिक्स (हिन्दी)

टूट न जाये कही,
सांसों की माला,
इसको संभालना रे,
चूरू के राजा अपनी,
कृपा नजरिया,
भक्तो पे डालना रे,
बाबोसा ओ मेरे बाबोसा,
बाबोसा ओ मेरे बाबोसा।।

अनमोल मोती ये,
बिखर न जाये,
एक बार टूटे फिर,
हाथ न आये,
प्रेम के मोती प्रीत की डोरी,
कभी भी ना तोड़ना रे,
बाबोसा ओ मेरे बाबोसा,
बाबोसा ओ मेरे बाबोसा।।

धन दौलत ये,
माल खजाना,
झूठा है बाबा,
सारा जमाना,
छोड़ के आया रिस्ते नाते,
बंधन ये जोड़ना रे,
बाबोसा ओ मेरे बाबोसा,
बाबोसा ओ मेरे बाबोसा।।

दिल में बसालु,
तुझे ओ दिलबर,
तेरे दर का बनु में चाकर,
जब भी जन्म लू मिले साथ तेरा,
संग ना छोड़ना रे,
बाबोसा ओ मेरे बाबोसा,
बाबोसा ओ मेरे बाबोसा।।

टूट न जाये कही,
सांसों की माला,
इसको संभालना रे,
चूरू के राजा अपनी,
कृपा नजरिया,
भक्तो पे डालना रे,
बाबोसा ओ मेरे बाबोसा,
बाबोसा ओ मेरे बाबोसा।।

गायक पी . गणेश ( प्ले बेक सिंगर )
लेखक / प्रेषक दिलीप सिंह सिसोदिया दिलबर।

टूट न जाये कही सांसों की माला बाबोसा भजन Video

टूट न जाये कही सांसों की माला बाबोसा भजन Video

See also  Aaye They Kabhi Dharti By Anup Jalota [Full song] I Shree Radhe Krishna

Browse Temples in India

Recent Posts