विदाई ले रहे सबसे हमें अब दूर जाना है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
विदाई ले रहे सबसे हमें अब दूर जाना है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

विदाई ले रहे सबसे हमें अब दूर जाना है भजन लिरिक्स

Vidai Le Rahe Sabse Hame Ab Dur Jana Hai

विदाई ले रहे सबसे हमें अब दूर जाना है भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: बहारों फूल बरसाओ।

विदाई ले रहे सबसे,
हमें अब दूर जाना है,
हमें अब दूर जाना है,
मिलेंगे फिर कभी सबसे,
ये अवसर फिर से आना है,
ये अवसर फिर से आना है।।

हम आए आपके दर पे,
सजाए थाल में दीपक,
किया आदर हमारा आप,
सबने खूब मिलजुलकर,
बिछड़ने और मिलने का,
ये जीवन का बहाना है,
हमें अब दूर जाना है,
विदाईं ले रहे सबसे,
हमें अब दूर जाना है,
हमें अब दूर जाना है।।

लुटाया प्यार सागर वो,
जो माँ से प्राप्त था हमको,
बहाया ज्ञान की गंगा,
दिया गुरुवर ने जो हमको,
दिलों की छांव पर रखना,
मेरा जो भी खजाना है,
हमें अब दूर जाना है,
विदाईं ले रहे सबसे,
हमें अब दूर जाना है,
हमें अब दूर जाना है।।

सभी की याद आएगी,
तो आँखे डबडबाएगी,
बहेगी आँखों की धारा,
याद जब जब भी आएगी,
बनाए धर्म को रखना,
इसे ना डगमगाना है,
हमें अब दूर जाना है,
विदाईं ले रहे सबसे,
हमें अब दूर जाना है,
हमें अब दूर जाना है।।

विदाई ले रहे सबसे,
हमें अब दूर जाना है,
हमें अब दूर जाना है,
मिलेंगे फिर कभी सबसे,
ये अवसर फिर से आना है,
ये अवसर फिर से आना है।।

See also  हे मेरे सरताज मेरा तुमसे ही तो नाता है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

विदाई ले रहे सबसे हमें अब दूर जाना है भजन Video

विदाई ले रहे सबसे हमें अब दूर जाना है भजन Video

Browse all bhajans by shubham Shastri

Browse Temples in India

Recent Posts