वो कौन सी जगह जो मेरे श्याम की नहीं Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
वो कौन सी जगह जो मेरे श्याम की नहीं Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

वो कौन सी जगह जो मेरे श्याम की नहीं लिरिक्स

Vo Kaun Si Jagah Jo Mere Shyam Ki Nahi

वो कौन सी जगह जो मेरे श्याम की नहीं लिरिक्स (हिन्दी)

वो कौन सी जगह,
जो मेरे श्याम की नहीं,
घनश्याम की नही,
वो कौन जगहा है।।

रंगों में श्याम रंग बस,
प्यारा मुझे लगे,
दीवाना जग तेरा तो भला,
कोई क्या करे,
मैं भी दीवाना श्याम का,
कोई और का नहीं,
कोइ और का नही,
वो कौन सी जगहा,
जो श्याम की नहीं,
घनश्याम की नही।।

मै रूप का तुम्हारे,
दीवाना हो गया,
गा गा के नाम तेरा,
मस्ताना हो गया,
मेरा रहे तूँ बनके,
कोई और का नहीं,
कोई और का नही,
वो कौन सी जगहा,
जो श्याम की नहीं,
घनश्याम की नही।।

पाँव में तेरी पैजनी,
कितनी सुघर लगे,
श्री शंख चक्र पदम् से,
तेरे चरण सजे,
तेरे तेरे सिवा राजेंद्र का,
और कोई नही,
हाँ और कोई नहीं,
वो कौन सी जगहा,
जो श्याम की नहीं,
घनश्याम की नही।।

वो कौन सी जगह,
जो मेरे श्याम की नहीं,
घनश्याम की नही,
वो कौन जगहा है।।

गीतकार/गायक राजेंद्र प्रसाद सोनी।

वो कौन सी जगह जो मेरे श्याम की नहीं Video

वो कौन सी जगह जो मेरे श्याम की नहीं Video

https://www.youtube.com/watch?v=fVl60f1ySlg
Browse all bhajans by rajendra prasad soni
See also  प्रेमी हूँ मैं साँवरिये का श्याम नाम ही गाता हूँ Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts