वहाँ खुशियों का होता सवेरा जहाँ भी तेरी ज्योत जलती Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
वहाँ खुशियों का होता सवेरा जहाँ भी तेरी ज्योत जलती Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

The divine bhajan “Wahan Khushiyon Ka Hota Savera” sung by the legendary Lakhbir Singh Lakkha is a heartfelt dedication to Maa Durga. With soulful music composed by Durga-Natraj and meaningful lyrics by Balbir Nirdosh, this track is part of the popular album “Tu Maa Shahenshahon Ki Shahenshah.” Presented by T-Series, this bhajan inspires faith, devotion, and spiritual tranquility.

वहाँ खुशियों का होता सवेरा जहाँ भी तेरी ज्योत जलती लिरिक्स (हिन्दी)

वहाँ खुशियों का होता सवेरा,
जहाँ भी तेरी ज्योत जलती माँ,
जहाँ भी तेरी ज्योत जलती,
वहाँ रहता ना एक पल अँधेरा,
वहाँ रहता ना एक पल अँधेरा,
जहाँ भी तेरी ज्योत जलती माँ,
जहाँ भी तेरी ज्योत जलती।।

चिंतपूर्णी तेरे नाम का चिंतन,
हर एक चिंता हरता,
सुख सागर से घर भक्तों का,
घड़ियों में ही भरता,
वहां ज्ञान का अमृत बरसे,
और कोई मन ना प्यासा तरसे,
जहाँ भी तेरी ज्योत जलती माँ,
जहाँ भी तेरी ज्योत जलती।।

जो प्राणी तेरे पद पंकज में,
नतमस्तक हो जाते,
रोग शोक संताप के दानव,
उनको नहीं सताते,
वहां भूल के भी छाए ना निराशा,
वहां पूरी हो जाए हर आशा,
जहाँ भी तेरी ज्योत जलती माँ,
जहाँ भी तेरी ज्योत जलती।।

तेरी ममता को जगमाता,
सब ही बालक प्यारे,
क्या निर्धन क्या धनी है मैया,
सब तेरी आँख के तारे,
तेरी धुन में जो हँसते रोते,
सिद्ध उनके मनोरथ होते,
जहाँ भी तेरी ज्योत जलती माँ,
जहाँ भी तेरी ज्योत जलती।।

See also  भोलानाथ अमली जी म्हारा शंकर अमली भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

वहाँ खुशियों का होता सवेरा,
जहाँ भी तेरी ज्योत जलती माँ,
जहाँ भी तेरी ज्योत जलती,
वहाँ रहता ना एक पल अँधेरा,
वहाँ रहता ना एक पल अँधेरा,
जहाँ भी तेरी ज्योत जलती माँ,
जहाँ भी तेरी ज्योत जलती।।

वहाँ खुशियों का होता सवेरा जहाँ भी तेरी ज्योत जलती Video

वहाँ खुशियों का होता सवेरा जहाँ भी तेरी ज्योत जलती Video

स्वर श्री लखबीर सिंह लख्खा जी।

🎵 Bhajan: Wahan Khushiyon Ka Hota Savera
🎤 Singer: Lakhbir Singh Lakkha
🎼 Music Director: Durga-Natraj
✍️ Lyricist: Balbir Nirdosh
💿 Album: Tu Maa Shahenshahon Ki Shahenshah
🏷️ Music Label: T-Series

Browse all bhajans by Lakhbir Singh Lakkha

Browse Temples in India

Recent Posts