याद में तेरी कब से मेरा दिल रो रहा है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
याद में तेरी कब से मेरा दिल रो रहा है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

याद में तेरी कब से मेरा दिल रो रहा है लिरिक्स

Yaad Me Teri Kabse Mera Dil Ro Raha Hai

याद में तेरी कब से मेरा दिल रो रहा है लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: ओ यारा वे यारा वे।

ओ कान्हा रे आजा रे,
मुझे कुछ हो रहा है,
कहाँ तू सो रहा है,
याद में तेरी कब से,
मेरा दिल रो रहा है,
ओ कान्हां रे आजा रे,
ओ कान्हां रे आजा रे।।

लाख बुलाया तुझको मोहन,
लेकिन तू ना आया,
आखिर तेरे दर्शन को,
ये दिल मेरा भर आया,
कभी मुस्काना तेरा,
हमें तड़पाना तेरा,
नैनो से नैन मिलाकर,
कभी इतराना तेरा,
बहुत याद आ रहा है,
बड़ा तरसा रहा है,
ओ कान्हां रे आजा रे,
ओ कान्हां रे आजा रे।।

सूनी आंखे पल पल कान्हा,
तेरी राह निहारे,
इन नैनो की प्यास बुझाने,
जल्दी से तू आ रे,
चांद का टुकड़ा जैसे,
तेरा ये मुखड़ा जैसे,
संवरना ऐसे तेरा,
सजा हो बनड़ा जैसे,
बहुत याद आ रहा है,
सितम सा ढा रहा है,
ओ कान्हां रे आजा रे,
ओ कान्हां रे आजा रे।।

आज अगर तुम ना आओगे,
होगी लोग हसाई,
हर्ष ज़माने भर में होगी,
आज तेरी रुसवाई,
तेरा चोरी से आना,
तेरा माखन चुराना,
कदम के नीचे कान्हा,
तेरा मुरली बजाना,
बहुत याद आ रहा है,
सताये जा रहा है,
ओ कान्हां रे आजा रे,
ओ कान्हां रे आजा रे।।

ओ कान्हा रे आजा रे,
मुझे कुछ हो रहा है,
कहाँ तू सो रहा है,
याद में तेरी कब से,
मेरा दिल रो रहा है,
ओ कान्हां रे आजा रे,
ओ कान्हां रे आजा रे।।

See also  मांगना है तो फिर प्यार मांग लो भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

गायक मुकेश बागड़ा जी।
प्रेषक रवि अग्रवाल।

याद में तेरी कब से मेरा दिल रो रहा है Video

याद में तेरी कब से मेरा दिल रो रहा है Video

Browse all bhajans by Mukesh Bagda

Browse Temples in India

Recent Posts