ये आया जन्मदिन तेरा बाबा नाचे गाएंगे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
ये आया जन्मदिन तेरा बाबा नाचे गाएंगे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

ये आया जन्मदिन तेरा बाबा नाचे गाएंगे लिरिक्स

Ye Aaya Janamdin Tera Baba Nache Gayenge

ये आया जन्मदिन तेरा बाबा नाचे गाएंगे लिरिक्स (हिन्दी)

खाटू वाले श्याम धनी,
तेरा धाम सजायेंगे,
ये आया जन्मदिन तेरा,
बाबा नाचे गाएंगे।।

कार्तिक के महीने की बाबा,
होगी तैयारी है,
खाटू में दरबार सजा,
लगी रोनक भारी है,
खाटू में दरबार सजा,
लगी रोनक भारी है,
सबको खुशियां बांट रहे,
हम भी तो आयेंगे,
ये आया जनमदिन तेरा,
बाबा नाचे गाएंगे।।

हारे का कोई साथी कहता,
कोई कहे लखदातार है,
शीश का दानी खाटू वाला,
करे भगतो से प्यार है,
विपदा पड़ती भगतो पर,
ये दौड़े आयेगे,
ये आया जनमदिन तेरा,
बाबा नाचे गाएंगे।।

सोनू वर्मा ने जबसे,
तुम्हें शीश झुकाया है,
मिट गई सारी चिंता,
खुशी का आलम छाया है,
तुमको भजन सुनाया है,
यूं ही भजन सुनाएंगे,
ये आया जनमदिन तेरा,
बाबा नाचे गाएंगे।।

खाटू वाले श्याम धनी,
तेरा धाम सजायेंगे,
ये आया जन्मदिन तेरा,
बाबा नाचे गाएंगे।।

ये आया जन्मदिन तेरा बाबा नाचे गाएंगे Video

ये आया जन्मदिन तेरा बाबा नाचे गाएंगे Video

Browse all bhajans by Sunny Bansal
See also  मैं न जाउंगी पनघट पे श्याम | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts