ये हाथ मेरे श्याम के हाथो में सौंप देख Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
ये हाथ मेरे श्याम के हाथो में सौंप देख Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

ये हाथ मेरे श्याम के हाथो में सौंप देख लिरिक्स

Ye Hath Mere Shyam Ke Hathon Me Saup Dekh

ये हाथ मेरे श्याम के हाथो में सौंप देख लिरिक्स (हिन्दी)

ये हाथ मेरे श्याम के,
हाथो में सौंप देख,
बदलेगा सांवरा तेरी,
किस्मत की सारी रेख।।

दिलदार दिल की बातों को,
सुनता है ध्यान से,
दिल से लगा के रखता है,
हरपल ये मान से,
चौखट पे सांवरे के,
सर को झुका के देख,
बदलेगा सांवरा तेरी,
किस्मत की सारी रेख।।

चिंता करे क्यूं बावरे,
तेरे साथ श्याम है,
हारे का साथ देता है,
दुनिया में नाम है,
चिंतन में मेरे श्याम को,
देकर समय तू देख,
बदलेगा सांवरा तेरी,
किस्मत की सारी रेख।।

होना बुरा था जितना भी,
अब तक है हो लिया,
किस्मत को तेरी हांथो मे,
इसने है ले लिया,
बदला है जैसे मन्नु का,
किस्मत का पहला लेख,
बदलेगा सांवरा तेरी,
किस्मत की सारी रेख।।

ये हाथ मेरे श्याम के,
हाथो में सौंप देख,
बदलेगा सांवरा तेरी,
किस्मत की सारी रेख।।

गायक परितोष मिनी।

ये हाथ मेरे श्याम के हाथो में सौंप देख Video

ये हाथ मेरे श्याम के हाथो में सौंप देख Video

Browse all bhajans by paritosh mini
See also  हे महाशक्ति हे माँ अम्बे तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts