ये ज्योत मेरी मैया की मर्जी से जगती है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
ये ज्योत मेरी मैया की मर्जी से जगती है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Feel the divine connection with “Ye Jyot Meri Maiya Ki Marzi Se Jalti Hai”, a heartfelt bhajan that beautifully reflects devotion and surrender to the will of the Goddess. Sung with deep reverence by Sudarshan Kumar and penned by the talented Ambrish Kumar Mumbai, this spiritual melody is sure to inspire faith and devotion in every listener.

ये ज्योत मेरी मैया की मर्जी से जगती है लिरिक्स (हिन्दी)

ये ज्योत मेरी मैया की,
मर्जी से जगती है,
इस ज्योत को नमन करो,
इसमें बड़ी शक्ति है।।

जब तक ना हुकुम होवै,
ये ज्योत नही जगती,
जब तक ना कृपा होवै,
ये लगन नही लगती,
ये अखण्ड-ज्योत भग्तों का,
उद्धार करती है,
इस ज्योत को नमन करो,
इसमें बड़ी शक्ति है।।

ये ज्योत जो जगती है,
तो भाग्य बदलती है,
ये ज्योत असम्भव को,
सम्भव कर सकती है,
इस ज्योत रूप में ही तो,
सब शक्तियां रहती है,
इस ज्योत को नमन करो,
इसमें बड़ी शक्ति है।।

तेरे अला बला जो भी,
सर पे मंडराती है,
इस ज्योत की लपटों में,
स्वाहा हो जाती है,
टूणा-टोटका बुरी नजरें,
इस ज्योत से डरती है,
इस ज्योत को नमन करो,
इसमें बड़ी शक्ति है।।

तेरी ज्योत का उजियारा,
इस घर में सदा रखना,
और हंसता खेलता ये,
परिवार सदा रखना,
अम्बरीष कहे ये ज्योति,
किस्मत से मिलती है,
इस ज्योत को नमन करो,
इसमें बड़ी शक्ति है।।

ये ज्योत मेरी मैया की,
मर्जी से जगती है,
इस ज्योत को नमन करो,
इसमें बड़ी शक्ति है।।

See also  माँ की लाल रे चुनरिया देखो लहर लहर लहराए भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

ये ज्योत मेरी मैया की मर्जी से जगती है Video

ये ज्योत मेरी मैया की मर्जी से जगती है Video

Song Credits

Bhajan: Ye Jyot Meri Maiya Ki Marzi Se Jalti Hai
Lyrics: Ambrish Kumar Mumbai
Singer: Sudarshan Kumar

Browse all bhajans by Sudarshan Kumar

Browse Temples in India

Recent Posts