ये खाटू वाला मेरा है खाटू मेरा ठिकाना Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
ये खाटू वाला मेरा है खाटू मेरा ठिकाना Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

ये खाटू वाला मेरा है खाटू मेरा ठिकाना लिरिक्स

Ye Khatu Wala Mera Hai

ये खाटू वाला मेरा है खाटू मेरा ठिकाना लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: किशोरी जी तो मेरी है।

ये खाटू वाला मेरा है,
मेरा है,
खाटू मेरा ठिकाना,
ये लीले वाला मेरा है,
मेरा है,
खाटू मेरा ठिकाना,
ये खाटू वाला मेरा हैं,
मेरा है,
खाटू मेरा ठिकाना।।

पकड़ी है जबसे इसने कलाई,
लाज पे आंच नहीं मेरे आई,
ये रखवाला मेरा है,
मेरा है,
खाटू मेरा ठिकाना,
ये खाटू वाला मेरा हैं,
मेरा है,
खाटू मेरा ठिकाना।।

रहता मेरे संग ये हर कदम पे,
अपनी नज़र रखता है ये हमपे,
ये प्रतिपाला मेरा है,
मेरा है,
खाटू मेरा ठिकाना,
ये खाटू वाला मेरा हैं,
मेरा है,
खाटू मेरा ठिकाना।।

ये मुझसे ज़्यादा मेरे बारे में सोचे,
हाथो से खुद मेरे आंसू ये पोंछे,
ये दिलवाला मेरा है,
मेरा है,
खाटू मेरा ठिकाना,
ये खाटू वाला मेरा हैं,
मेरा है,
खाटू मेरा ठिकाना।।

कुंदन लगे अच्छा मुझको खाटू,
खुशिया और ग़म बाबा संग मैं बांटू,
ये बाबुल मेरा है,
मेरा है,
खाटू मेरा ठिकाना,
ये खाटू वाला मेरा हैं,
मेरा है,
खाटू मेरा ठिकाना।।

ये खाटू वाला मेरा है,
मेरा है,
खाटू मेरा ठिकाना,
ये लीले वाला मेरा है,
मेरा है,
खाटू मेरा ठिकाना,
ये खाटू वाला मेरा हैं,
मेरा है,
खाटू मेरा ठिकाना।।

ये खाटू वाला मेरा है खाटू मेरा ठिकाना Video

ये खाटू वाला मेरा है खाटू मेरा ठिकाना Video

See also  ज्योत मईया दी | Lyrics, Video | Durga Bhajans
Browse all bhajans by Ginny Kaur

Browse Temples in India

Recent Posts