ये मेरी कश्ती तेरे हवाले पतवार तेरे हाथ बाबोसा भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
ये मेरी कश्ती तेरे हवाले पतवार तेरे हाथ बाबोसा भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

ये मेरी कश्ती तेरे हवाले पतवार तेरे हाथ बाबोसा भजन लिरिक्स

Ye Meri Kashti Tere Hawale Babosa Bhajan

ये मेरी कश्ती तेरे हवाले पतवार तेरे हाथ बाबोसा भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: जिहाले मस्कीं।

ये मेरी कश्ती तेरे हवाले,
पतवार तेरे हाथ बाबोसा,
तूफान में भी डूबे न नैया,
है मुझको तुझपे इतना भरोसा।।

वो आके दिल में है ऐसे बैठे,
के मेरा जीवन बदल गया है,
बाबोसा नाम जपे जो कोई,
उसका जीवन संवर गया है।।

तुफा में भी नाव चल रही है,
तू माझी बनके चला रहा है,
मिलेगी मंजिल जरूर मुझको,
खुद रास्ता तू दिखा रहा है।।

भरोसा मेरा न टूट जाये,
मेरा नसीब न रूठ जाये,
तुझपे ही ठहरी उम्मीदें मेरी,
अब मेरा हौसला तू ही बढ़ाये।।

जिसने लिया है नाम तुम्हारा,
तुमने दिया है उसको सहारा,
जिसपे भी डाली तुमने नजर ये,
जीवन में वो कभी हिम्मत न हारा।।

बाबोसा बस तेरी ही कृपा से,
काम मेरा चल रहा है,
तेरी दुआ का असर है ‘दिलबर’,
के नाम मेरा चल रहा है।।

ये मेरी कश्ती तेरे हवाले,
पतवार तेरे हाथ बाबोसा,
तूफान में भी डूबे न नैया,
है मुझको तुझपे इतना भरोसा।।

ये मेरी कश्ती तेरे हवाले पतवार तेरे हाथ बाबोसा भजन Video

ये मेरी कश्ती तेरे हवाले पतवार तेरे हाथ बाबोसा भजन Video

गायिका – दिव्या वर्मा मुम्बई।
रचनाकार – दिलीप सिंह सिसोदिया ‘दिलबर’।
नागदा जक्शन म.प्र. 9907023365

Browse all bhajans by Divya Verma
See also  भजले राम राम तू सुबहो शाम | Lyrics, Video | Raam Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts