ये प्रीत तुमसे है लागी ओ मेरे बाबोसा भगवन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
ये प्रीत तुमसे है लागी ओ मेरे बाबोसा भगवन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

ये प्रीत तुमसे है लागी ओ मेरे बाबोसा भगवन लिरिक्स

Ye Preet Tumse Hai Lagi O Mere Babosa Bhagwan

ये प्रीत तुमसे है लागी ओ मेरे बाबोसा भगवन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज ये मोह मोह के धागे।

ये प्रीत तुमसे है लागी,
ओ मेरे बाबोसा भगवन,
तेरे चरणों में ही ये अर्पण,
कर दिया है अब ये जीवन,
मेरे दिल ने यही पुकारा,
मेरे दिल ने यही पुकारा,
कब होंगे तेरे दर्शन,
ये प्रीत तुमसे हैं लागी,
ओ मेरे बाबोसा भगवन।।

मैं नही तेरे काबिल,
मुझे अपना तू बना,
कहाँ अब जाँऊ बता,
अब जाँऊ बता तेरे बिन,
मैं नही तेरे काबिल,
मुझे अपना तू बना,
दाता तू मेरा,
याचक मैं बाबा हूँ तेरा,
मुझको तो दे दो अब शरण,
ये प्रीत तुमसे हैं लागी,
ओ मेरे बाबोसा भगवन।।

की अब तो तू आकर के,
बाँहे थाम ले,
हर घड़ी ये दिल मेरा,
बस तेरा ही नाम ले,
की अब तू आकर के,
बाँहे थाम ले,
क्या मेरी खता,
बाबोसा इतना तू बता,
दिलबर के दाता हो कहाँ,
ये प्रीत तुमसे हैं लागी,
ओ मेरे बाबोसा भगवन।।

ये प्रीत तुमसे है लागी,
ओ मेरे बाबोसा भगवन,
तेरे चरणों में ही ये अर्पण,
कर दिया है अब ये जीवन,
मेरे दिल ने यही पुकारा,
मेरे दिल ने यही पुकारा,
कब होंगे तेरे दर्शन,
ये प्रीत तुमसे हैं लागी,
ओ मेरे बाबोसा भगवन।।

गायिका दिव्यांशी बाम्बीवाल।
रचनाकार दिलीप सिंह सिसोदिया दिलबर।

ये प्रीत तुमसे है लागी ओ मेरे बाबोसा भगवन Video

ये प्रीत तुमसे है लागी ओ मेरे बाबोसा भगवन Video

See also  कलयुग में बाबा तेरा जोर है पकड़ो ना हाथ कमजोर है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
Browse all bhajans by Divyanshi Bambival

Browse Temples in India

Recent Posts